By।सूचित कुमार मरावी
बिलासपुर । कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने भावी शिक्षकों को कहा की सफलता के लिये सतत् प्रयास करते रहना चाहिये। सतत् प्रयास एवं उचित मार्गदर्शन से ही व्यक्ति सफलता की नयी उंचाईयों को स्पर्श करता है। यह बात उन्होंने पेंड्रा जिले के बीटीआई के खेलकूद आयोजन के समापन में कहा। उन्होंने कहा समाज में शिक्षक की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नवगठित जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार प्रशासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके इस दिशा में हमें प्रभावी कदम उठाने चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा से लोगों में जागरूकता आती है और जागरूकता से क्षेत्र का विकास होता है। इसलिये हमें अपने नवगठित जिले में शिक्षा के प्रसार पर विशेष रूप से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों के पढ़ने हेतु आवश्यक पठन सामग्री उपलब्ध होनी चाहिये। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई हेतु प्रेरित करने के लिये नवाचार पर विशेष बल दिया। पढ़ाई को बच्चों के लिये रूचिकर बनाने हेतु सभी शिक्षकों को प्रयास करना चाहिये। उन्होंने पर्यावरण के लिये नुकसानदेह सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पूरी तरह से बंद करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में डाइट के प्राचार्य श्री जे.पी.पुष्प द्वारा मुख्य अतिथि एवं आगंतुकों का स्वागत बैच लगाकर किया और विगत तीन दिनों से जारी कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गयी। डाइट के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर व्हालीबाल मैच कोरिया एवं तखतपुर के बीच भी आयोजित किया गया। समस्त खेलकूद के प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन श्रीमती स्वप्निल पवार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने आल ओवर चैंपियन ट्राफी/पुरस्कार का वितरण विजेता प्रतिभागियों को किया। डाॅ. निशि भ्रामरी प्राचार्य उन्नत शिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा भी अपने उद्बोधन में बच्चों को नवाचार के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात रखी। इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन साहू प्राचार्य डाइट पेण्ड्रा एवं उनके स्टाफ के सभी सदस्य, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।