By।शिवचरण सिन्हा
दुर्गुकोंडल 10 जनवरी । विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत प्राथमिक शाला डांगरा में पदस्थ प्रधान पाठक लखीराम ताराम उम्र 60 वर्ष का अचानक हृदयाघात रुकने के कारण निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार राऊरवाही में किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू एवं लेखापाल आत्माराम नेताम ने शासन द्वारा अनुग्रहित राशि ₹50000 स्वर्गीय लखीराम ताराम के धर्मपत्नी पदमा तारम को प्रदान किया । यह राशि संकुल समन्वयक बलराम बोयर, प्रधान पाठक नंदराम वर्मा, अश्वनी कुमार ताराम एवं उनके परिवार समाज व ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रदान किया गया ।