By।शिवचरण सिन्हा
दुर्गुकोंदल ।मनरेगा मेट संघ का ब्लॉक कार्यकारिणी गठन किया गया।महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कार्यरत मेट का आज ब्लॉक ईकाई दुर्गुकोंदल का बैठक रखा गया था जिसमें ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया । संघ ने अध्यक्ष -श्री बिसम्बर राना उपाध्यक्ष- श्री अस्सी राम ध्रुव, सचिव -चन्द्रविजय धनेलिया, कोषाध्यक्ष -सुनीता नेताम, सहसचिव -मोहन नेताम,मीडिया प्रभारी-पनकु उइके धनसाय हुर्रा, कार्यकारिणी सदस्य-ओमप्रकाश दर्रो धनी राम दुग्गा, जैसो यादव, रतनी कोमरा, नंदकुमार बघेल, प्रियंका रावटे, संतराम जाड़े, जगतराम उइके, कलेश कुमार टांडिया, सुना राम दुग्गा को चुना गया।।