By।शिवचरण सिन्हा
नवोदय कोचिंग पर शिक्षकों का विशेष ध्यान
नरहरपुर / उमरादाह 15 जनवरी । विकासखंड नरहरपुर के अंतर्गत संकुल केंद्र उमरादाह में नवोदय कोचिंग खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी नरहरपुर के निर्देश पर नवोदय कोचिंग का शुभारंभ संकुल समन्वयक सियाराम साहू की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान संकुल समन्वयक ने बताया नवोदय कोचिंग बच्चों के हित में शुरू किया गया है । संकुल उमरादाह के 5 प्राथमिक शालाओं के बच्चों को कोचिंग शिक्षकों के द्वारा दी जा रही है जिसका लाभ बच्चों को मिलेगा । नवोदय में चयन को लेकर शिक्षक पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं । इस कोचिंग में संकुल केंद्र के शिक्षक जगेश पटेल ममता साहू मनोज साहू विष्णु नेताम बुद्धेश्वर भास्कर बच्चों को प्रतिदिन नवोदय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करा रहे। नवोदय परीक्षा के लिए बौद्धिक तर्कशक्ति गणित विज्ञान एवं अन्य विषयों पर शिक्षकों के द्वारा बारीकी से जानकारी बता रहे है । संकुल में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का चयन हो इसके लिए शिक्षक प्रयासरत है।