By।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंडल 27 जनवरी । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व पर ब्लॉक दुर्गुकोंदल में कृषि कार्यालय एवं ग्रामीण बैंक में नागसाय तुलावी कृषि सभापति के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने कहा हम सब मिलकर देश मे शांति, समरसता एवं सामाजिक सौहार्द्र के लिए एकजुट रहने का संकल्प लें और राष्ट्र के विकास एवं निर्माण के लिए अपना अमूल्य योगदान दें ।यह देश के हर नागरिक के लिए महत्वपूर्ण कर्तव्य है। इसमें प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतो दुगा ,देवेंद्र टेकाम सभापति सहकारिता एवं उद्योग, राधा जैन सभापति संचार एवं निर्माण , सुश्री मुकेश्वरी नरेटी जनपद सदस्य ,अशोक जैन सोमल जैन , बसंत सलाम, मुकेश गावडे़, डीआर कोमरा वरिष्ठ कृषि अधिकारी, ग्रामीण बैंक मैनेजर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।