By। नीतू ठाकुर
- घुमका थानाक्षेत्र के कलकसा गांव का मामला
- पूर्व सरपंच पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
राजनांदगांव। घुमका थानाक्षेत्र के ग्राम कलकसा के जमीन विवाद मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। एक पक्ष का आरोप है कि, तत्कालीन सरपंच ने कलेक्टर तक अपनी शिकायत पहुंचने से बौखलाकर शिकायतकर्ता को अब जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले में पीड़ित ने घुमका थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है किए ग्राम कलकसा निवासी संतराम नागपुरे ने सरपंच पद पर रहते हुए भी दबंगतापूर्वक गांव की घास भूमि (पहन-3 स्थित शासकीय पहाड़-चट्टान भूमि, खसरा नंबर-282 की लगभग 3 एकड़ जमीन) पर कब्जा कर लिया था। उक्त भूमि पर वह पत्थर का अवैध उत्खनन करा रहा था और बेच भी रहा था। इसके अलावा उसी भूमि पर वह खेती भी करता था, जिसकी गांव के ही लेखराम नागपुर पिता स्व. दशरथ लाल ने कलेक्टर से शिकायत की थी। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया था कि जमीन पर अवैध रूप से मशीन लगाकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसी तरह पत्थर तथा गिट्टी का अवैध व्यापार किया जा रहा है। इसके अलावा संतराम के द्वारा शासकीय भूमि पर नलकूप खनन कराकर तथा फेंसिंग तार से घेरा बंधवाकर सरपंच पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस शिकायत के उपरांत शासकीय अधिकारियों ने बाकायदा मामले की जांच की और गड़बड़ी मिलने पर संतराम नागपुरे को ऐसा करने से मना किया गया। वहीं शिकायत तथा जांच-पड़ताल होने से नाराज संतराम ने तैश में आकर खुद को आग लगाने की कोशिश की तथा लेखराम को भी जलाकर मार डालने का प्रयास करने लगा। लेखराम के अनुसार घटना के दौरान संतराम कह रहा था कि तुझे नहीं छोडूंगा। इस दौरान किसी तरह उससे बचकर भाग निकलने के बाद लेखराम ने अब घुमका थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में पूरे घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए लेखराम ने अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।