आकांक्षा का दोहरा शतक, क्रिकेट एक्सपर्ट कह रहें नेंशनल लेवल पर खेलेगीं

जशपुर। देश के लिए भावी महिला क्रिकेटर तैयार करने के उद्देश्य से कोच संतोष कुमार जिले से नजदीक ग्राम इचकेला में क्रिकेट की निशुल्क ट्रेनिंग दे रहें। उन्होंने इसकी शुरुवात एक बालिका से की थीं ,अब संख्या बढ़ रही हैं। प्रतिदिन 23 बालिकाएं एक दूसरे से मैंच खेल रहीं हैं। बैटिंग ,बोलिंग और फील्डिंग दोनों का बेहतर ट्रेनिंग कोच के द्वारा दिया जा रहा हैं। जिसमें हॉस्टल के अलावा डेस्कोलर की बालिकाएं कोच से ट्रेनिंग ले रहीं है। ट्रेंनिग के पांच महीने से अधिक हो गए हैं । रोज सुबह और शाम दो शिप्ट में ट्रेंनिग कराया जा रहा है। कोच संतोष बताते हैं जब महिला क्रिकेट ट्रेंनिग की शुरुवात हुई उस दौरान बीसीसीआई की तरफ से क्रिकेट एक्सपर्ट पहुचें थें । उनके द्वारा सम्पूर्ण क्रिकेट किट मिला है जिसमें हेलमेंट , बल्ला ,मैट, पैड ,बॉल मिला है । जिसका उपयोग हो रहा है। ट्रेंनिग में आकांक्षा रानी, अनन्या सिदार,पुरवंशी साहू,वर्षा बाई,गायत्री बाई,तुलसीका भगत,नितिका बाई,,वर्षा आरती बाई,पुनिता एंजल,आरती बाई,पिंकी बरवा समेत अन्य बालिका क्रिकेट के गुर सीख रहीं हैं।

रांची में आकांक्षा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब


क्रिकेट में आकांक्षा रानी का अच्छा प्रदर्शन देंखने को मिल रहा हैं। घरेलू पिच पर हर मैच में डबल सेंचुरी जड़ रहीं है। कोच संतोष कुमार ने बताया बालिकाएं क्रिकेट में काफी रुचि ले रहीं है। यह महिला क्रिकेट का सुनहरा दौर है। मेरी दिली इच्छा हैं बालिकायें नेशनल क्रिकेट में खेलें। आकांक्षा का भविष्य राज्य क्रिकेट की तरफ नजर आ रहा है। उनका शानदार प्रदर्शन देखते हए जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने उसे गोद लिया है। वह छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्य में खेलनें के लिए जाती है। बीतें दिनों लैलूंगा और रांची में उनका शानदार प्रदर्शन रहा हैं। लैलूंगा में हुए मैच में मैंन ऑफ द मैंच रहीं। झारखंड में रांची बनाम बुंदु के बीच मैच हुआ जिसमें आकांक्षा बुंदु की तरफ से खेलते हए 25 बोल में 63 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है। वह आलराउंडर खिलाड़ी है बैटिंग के अलावा अच्छा फील्डिंग और बोलिंग करतीं है। क्रिकेट एक्सपर्ट उनका प्रदर्शन देखकर कह रहें आकांक्षा एक दिन देश के लिए जरूर खेलेंगी।



.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here