नए शिक्षा सत्र 2023.24 की प्रारंभ के लिए हायर सेकेंडरी 11वीं कक्षा का शुभारंभ

जशपुर । शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर दुलदुला शिक्षा समिति अध्यक्ष जनपद सदस्य राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर दुलदुला, जिला जशपुर छत्तीसगढ़ की कार्यकारणी बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा समिति व्यवस्थापक सेवा निवृत्त शिक्षक शंकर यादव , समिति उपाध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष कपिल देव साय , प्राचार्य हेमन्त कुमार सिंह , प्रधान पाठक आचार्य विरेंद्र विश्वकर्मा ,प्रधान आचार्य विनोद कुमार बेसरा व समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर नए शिक्षा सत्र 2023.24 की प्रारंभ के लिए हायर सेकेंडरी 11वीं कक्षा की शुभारंभ किया गया और अध्यापन कार्य हेतु आचार्य (अध्यापक) की नियुक्ति किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर दुलदुला विगत 1992 से संचालित है यहां से अध्यन कर विद्यार्थी अच्छे जगहों पर शासकीय व प्राइवेट सेक्टर में सेवा में रहे हैं, इन सबका श्रेय विद्यालय के आचार्य , दीदियों व समस्त स्टाप को जाता है । विद्यालय में अध्यापन कार्य कड़ी मेहनत से कराई जाती है, इस विद्यालय में अनुशासन का विशेष महत्ता है । यहां शिक्षा के साथ संस्कार भी दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here