विजय आदित्य सिंह जूदेव ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया
जशपुर। जिले में पहली बार स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगता का आगाज 10 नवंबर से बी आर फाइटर के द्वारा बरटोली मैदान में आयोजित किया गया है। इस मौके पर मुख्यअथिति विजय आदित्य सिंह जूदेव थे उनके साथ राजकपूर भगत जनपद उपाध्यक्ष , विकास सोनी , शारदा प्रधान बीडीसी पैकु, सावित्री सिंह बीडीसी बरटोली ,सरपंच बोकी कान्ति रानी कुजर ,रोहित खलखो सरपंच संघ अध्यक्ष जशपुर, राजकुमार, पंहुचे। उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत लोक नृत्य गान के साथ नगाड़ों की थाप में झूमकर ग्रामीणों ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के छाया चित्र पर आदित्य सिंह जूदेव ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया फिर उन्होंने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया , वही पीच का मुवायना करते हुये आदित्य सिंह जूदेव ने बल्लेबाजी की गेंदबाजी विकाश सोनी ने की। मैच से पूर्व जूदेव सभी खिलाड़ियों से मिले और अच्छा खेलने के लिये बधाई दिये। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का यह पहला आयोजन है मेरी ओर से यथासंभव सहयोग रहेगा। इस शानदार आयोजन के लिये बी आर फाइटर बरटोली बधाई के पात्र है और आगे भी इसी तरह का आयोजन करते रहे।
32 टीमों ने लिया हिस्सा
श्री जूदेव ने मैच से पूर्व टॉस किया। खान ब्रदर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 76 रन बनायें। दूसरी बल्लेबाजी करते हुये लक्ष्य का पीछा करते हुये 11 वारियर्स 10 ओवर में 45 रन बनाकर आलआउट हो गई । मैन ऑफ द मैच की ट्राफी रोहित को सरपंच संघ के अध्यक्ष रोहित के द्वारा प्रदान किया गया। संतोष कुमार ने बताया क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। विजेताओं को पहला पुरुस्कार 21000 दूसरा पुरुस्कार 15000 मिलेगा। अब तक हुये मैचों में तेतरटोली,नीमगांव ,खान ब्रदर्स और वी आर फाइटर्स विजय रहे है। कार्यक्रम का संचालन उमेश भगत ने किया। इस मौके पर समिति के सदस्य प्रदीप सिंह, राजेश सिंह , श्रवण सिंह, रविंद्र सिंह समेत सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे। संतोष ने बताया बारिश की वजह से मैच रोका गया है बारिश खत्म होते ही मैच शुरू किया जायेगा ।