वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम कांकेर ,द्वितीय मगूर पारा मदले एवं कबड्डी प्रतियोगिता में डागरा प्रथम द्वितीय चाऊरगाव विजेता रही
By।शिवचरण सिन्हा
दुर्गुकोंडल 26 दिसंबर 2021। विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत करामाड के आश्रित ग्राम मगूर पारा मदले में चार दिवसीय ग्रामीण कबड्डी वालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।प्रतियोगिता का समापन 25 दिसंबर को किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य एवं सभापति राधा जैन अध्यक्षता पराग बाई बढ़ाई सरपंच ग्राम पंचायत करामाड विशिष्ट अतिथि विजय पटेल सांसद प्रतिनिधि जोहन गावड़े जनपद सदस्य एवं सभापति जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल शकुंतला नरेटी जिला भाजपा महिला उपाध्यक्ष जिला कांकेर युवा मोर्चा सोमल जैन की उपस्थिति में समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई । प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रथम कांकेर द्वितीय मगूर पारा मदले एवं कबड्डी प्रतियोगिता में डागरा प्रथम द्वितीय चाऊरगाव विजेता रही ।
समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राधा जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता जीवन का अंग है जिसमें खिलाड़ियों का शारीरिक बौद्धिक मानसिक विकास होता है इसके अलावा आपसी मेल मिलाप संबंध मेलजोल होता है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतियोगिता को देखकर आगे बढ़ते हैं और खेल सीखने को मिलता है इसीलिए ग्रामीण अंचल में खेलकूद का होना अति आवश्यक है ।उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को विजेता उपविजेता को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगा रहता है हारने वाले खिलाड़ियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने आयोजन समिति को प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित की किया। इस मौके पर समिति के सदस्य दीपक बढ़ाई रूपेश मानक बढ़ाई मुकेश कुमार अजब राम सोन ऊराम समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे ।