by।शिवचरण सिन्हा

भानुप्रतापपुर ।विश्व को शांति,दया,करुणा और शील का संदेश देने वाले शांति दूत तथागत गौतम बुद्ध प्रज्ञा ,शील ,करुणा, शांति एवं मैत्री का संदेश देने वाले महाकारूणिक तथागत गौतम बुद्ध की 2585 वीं जयंती कल अम्बेडकर भवन भानुप्रतापपुर में हर्सोल्लास से मनाया गया।समाजजनों एवं बौद्ध उपासक उपसिकाओ द्वारा भवन में पवित्रणान पाठ कर तथागत गौतम बुद्ध के राह पर चलने और आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। त्रिशरण पंचशील, आष्टागिक मार्ग,मंगलगाथा एवं 38 प्रकार के मंगल कर्म जिसे महामंगलसुत के नाम से जाना जाता है सभी का पाठ कर उसी के मार्ग पर अनुसरण कर जीवन को सफल बनायें रखने का संकल्प समाजजनों द्वारा लिया गया।अंत मे डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर त्रिशरण एवं पंचशील का उच्चारण किया गया।इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी से प्रकाश गौस्वामी, किरण डोंगरे, बौद्ध समाज भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष वरुण खापर्डे, सचिव बृजेश उके,भीम गौस्वामी,सुरेश रंगारे, रामेश्वर मेश्राम,योगेन्द्र सोनटेके,खोब्रागडे जी,विनोद रंगारे,सुनीता खैरखार, मीना गौस्वामी, राजेंद्र मेश्राम,गीता उके,बज्जू राम ख़ैरखार, जानकी रामटेके,ओमप्रकाश मेश्राम एवं सभी बौद्ध उपासक उपसिकाए उपस्थित हुए।