कहा मुझे कांग्रेस पार्टी पर भरोसा है इस बार मुझे मौका मिलेगा

जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की बिगुल बच चुकी हैं। विभिन्न विधानसभाओं में विधायक की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी की जा रहीं है। इसी कड़ी में सोमवार को जशपुर विधानसभा से हीरू राम निकुंज ने भी विधायक की उम्मीदवारी लिए दावेदारी पेश की हैं। आज वह सभी ब्लॉक अध्यक्षों के पास जाकर अपना फार्म जमा किया है और विधायक पद उम्मीदवार के लिए दावेदारी की है। इनके दावेदारी पेश करने से युवाओं और आम जनताओं में उत्साह देखा जा रहा है। हीरू राम निकुंज ने छात्र संघ चुनाव से लेकर नगर पालिका परिषद जितने भी चुनाव लड़े है सभी में जीत दर्ज किए है। हिरुराम निकुंज ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी विधायक उम्मीदवार के लिए दावेदारी किया था। टिकट नही मिलने पर हिरुराम ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिलाने जीत तोड़ मेहनत की उसी का परिणाम रहा कि जशपुर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार को हराकर 35 साल बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इस बार फिर कांग्रेस से निकुंज ने विधायक की उम्मीदवार के लिए दावेदारी की हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर भरोसा हैं मुझे इस बार जशपुर विधानसभा में चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा।

राजनीतिक सफर

बता दे कि हीरू राम निकुंज का राजनितिक सफर 2014 में चर्चा उस समय आया जब जशपुर नगर पालिका परिषद से 39 वर्ष बाद भाजपा के अभेद किला को भेदकर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीते थे। उस समय भाजपा की रमन सरकार थीं ऐसे में जशपुर जिले में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई थीं। बता दे निकुंज की लोगों के बीच अच्छी पकड़ हैं ।वे सधे हुए राजनितिज्ञ है ।इस बार अगर उनको कांग्रेस टिकट नही देती है तो पार्टी मुश्किल में पड़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here