by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंदल।21 जून मंगलवार को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर विकास खंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा व 167 वी बीएसएफ सीओबी कोदापाखा के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदापाखा के खुली मैदान में,दुर्गुकोंदल में बीएसएफ़ 167 वी बटालियन के साथ दुर्गुकोंदल के नागरिक कर्मचारी शामिल होंगे। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षक शामिल होंगे।आयुष सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोडेकुर्से व बीसएफ कैम्प चाउरगांव में योग दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पतंजली खंड प्रमुख संजय वस्त्रकार ने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने पहले ही मानवता के लिए योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (2022) की थीम के रूप में घोषित किया है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास संजय वस्त्रकार, शंकरदास नागवंशी, डॉ व्ही एस भदौरिया कराएंगे।