by। शिवचरण सिन्हा

दुर्गूकोंदल। ग्राम सुखई में ग्राम गायता द्वारा बिजली कार्यक्रम का आयोजन कर गांव के ठाकुरदई भूमियार की पूजा अर्चना कर गांव में ठाकुरदेव के समक्ष गांव के ग्रामीणों को धान बीज वितरण किया गया। ग्राम गायता सुखई सदन पुड़ो ने बताया कि बिजली कार्यक्रम सदियों से चलती आ रही है। बिजली यानि बीज वितरण कार्यक्रम है। इस दिन ठाकुरदेव के समक्ष ग्रामीणों को बीज वितरण करने की परंपरा है। इसका मैंने सुखई गांव में निर्वहन करते हुए ग्रामीणों के समक्ष ठाकुरदई, शीतला के पूजा अर्चना करने के उपरांत गांव के लोगों को धान बीज वितरण किया हूं। गांव के लोग इसी बीज को खेत में पहली बुआई कर अपने घरों के बीज को बुआई करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कार्यक्रम में आयोजन कर ग्राम गायता द्वारा धान बीज वितरण किया गया। हम धान बीज लेकर जा रहे हैं, इसे पहले बुआई कर घर की धान बीज बुआई करेंगे। बिजली कार्यक्रम अस्सीराम कोमरा, सत्यनारायण ध्रुव, बहादुर नरेटी, बिहारी पुड़ो, तुलसी पुड़ो, दिनेश पुड़ो, दशरथ जैन, शिवप्रसाद यादव, चिमनी नरेटी, श्यामलाल उयके, आयतुराम मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।