जशपुर नगर ।जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित फ़िल्म एप्रिसिएशन पांच दिवसीय कोर्स का समापन शुक्रवार को संकल्प आवासीय विद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर रवि मित्तल थे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स का लाभ आपकों मिलेगा। जशपुर में फ़िल्म शूटिंग हो रहीं है। जो इस क्षेत्र में रुचि रखते वह सभी काम को करते हुए मेहनत जारी रखें । कहीं न कहीं अवसर जरूर मिलेगा। जो इस विधा में कैरियर बनाना चाहते वह एफ टी आई में प्रवेश ले सकतें हैं। संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कहा जिला प्रशासन के सहयोग से पांच दिवसीय फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स का शुक्रवार को समापन हो रहा हैं। इसमें विशेष रुचि लेने वालों ने हिस्सा लिया हैं इससे पूर्व स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स कराया गया था दूसरी बार फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स में फ़िल्म निर्माण की बारीकियों को बताया गया। स्किल डेवलप करके और आगे जा सकते है।
फ़िल्म डायरेक्टर एवं राइटर प्रोफेसर सुदीप्तो आचार्य ने कहा पांच दिवसीय फ़िल्म कोर्स में जशपुर के लोगों ने उत्सुकता से हिस्सा लिया। सिनेमा की परिभाषा काफी चेंज हो गई हैं। उनको समझाना मेरे लिए काफी चैलेंच था। मगर स्टूडेंट्स की रुचि देखकर उनको समझाना आसान हुआ। स्टूडेंट्स ने मुझे सम्मान दिया। मुझे बहुत ख़ुशी हुई।

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया

फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्था पुणे के द्वारा प्रमाण पत्र द्वारा जारी किया गया हैं। यह प्रमाण पत्र कलेक्टर रवि मित्तल ने प्रतिभागियों को प्रदान किया हैं।

यह रहें शामिल


कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,अवनीश पांडे संकल्प के राजेन्द्र प्रेमी,ममता सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव, प्रतिभागी हेमा शर्मा,दीक्षा अग्रवाल, सागरिका भारती पाठक,जयप्रकाश चौहान,जितेन्द्र सिंह,नागार्जुन बघव,पवन भगत,गौरव नाग,जितेन्द्र महतो,संदीप प्रधान,अमित एक्का,अनूप तिर्की,अमन कुजूर,उपेंद्र कुमार सिंह,जीवन,वंदना तिग्गा, क्रिस विलेश कुजूर ,नीरज बड़ा समेत अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here