लड़कियों ने खेले चुकी पोरा का खेल और लड़कों ने दौडाए नदिया बैला
राजिम।समीपवर्ती आदर्श ग्राम सुंदरकेरा के शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पोला पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया|इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज कुमार साहू प्रभारी प्रधान पाठक थे, अध्यक्षता सुधे राम ध्रुव सहायक अध्यापक सुंदरकेरा ने किया,विशिष्ट अतिथि के रूप में कन्हैया कंसारी प्रभारी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला की गरिमामय उपस्थिति रही, विशेष अतिथि के रूप में श्रवण कुमार साहू , कन्हैया ध्रुव,धरम सिंग ध्रुव, चंद्रकिरण ध्रुव एवम रेवती रमन गिलहरे थे| छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोला त्यौहार के अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाये गए चुकी पोरा, एवम नदिया बैला का उपस्थित शिक्षकों एवम बच्चों ने नारियल, अगरबती, हुम, धुप, फूल पान अर्पित कर पूजा किया गया, इस अवसर पर गुरहा चीला चढ़ाकर नंदी को भोग लगाया, और अपने स्कूल के बच्चों के मंगल मय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया|iकार्यक्रम के संदर्भ में बताते हुए कार्यक्रम प्रभारी सहायक शिक्षक श्रवण कुमार साहू ने कहा कि, बच्चों में अपने संस्कृति के प्रति प्रेम भाव जागृत करने एवम प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के उद्देश्य से यह पर्व मनाया गया|आज लड़कियों ने घरघुन्दिया बनाकर चुकी पोरा का खेल खेले तो लड़कों ने खूब मस्ती करते हुए नदिया बैला दौड़ाये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here