जबलपुर. अधिवक्ता अरुण दीक्षित पर अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू से हमला कर दिया. हमला में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अधिवक्ता अरुण दीक्षित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात बाइक सवारों ने अधिवक्ता अरुण दीक्षित के पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गए.
अधिवक्ता अरुण दीक्षित एक जानेमाने क्रिमिनल लॉयर हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि किसी अपराधी के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते ये हमला किया गया है. इस घटना के खिलाफ अधिवक्ताओं में जमकर आक्रोश है. घटना के विरोध में कल कोई भी वकील पैरवी नहीं करेंगे.