यातायात नियमों एवं साइबर घटित होने से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया

जशपुरनगर। 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के नौवें दिन आज को NH 43 जशपुर बालाछापर में यातायात नियमों का पालन करते हुये हेलमेट लगाकर बाईक चलाने वालों को उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा गुलाब फुल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही बिना हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वालों को हिदायत देकर चालान न करते हुये नये हेलमेट भेंट किये। कुछ वाहन सवार जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे उन्हें हेलमेट खरीदने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कष्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेश देवांगन, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप चंद्राकर यातायात प्रभारी निरीक्षक लव कुमार कंवर, सहायक उप निरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा, रामनाथ रठिया एवं यातायात स्टाफ उपस्थित थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 में चलने वाले 28 व्यावसायिक वाहन चालकों का बीपी,शुगर, नेत्र परीक्षण किया गया इस अवसर जिला चिकित्सालय जशपुर से डाॅ. अमित तिर्की चिकित्सा अधिकारी, विवेक कुजूर स्टाफ नर्स, एल.पी. मांझी नेत्र सहायक रहे।

हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम घोलेंग, गम्हरिया, लोरो दोफा में दुपहिया चार पहिया वाहन चालकों को रोक-रोकर हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, नशे की हालत में वहान न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, हमेशा यातायात नियम का पालन करने की हिदायत दी गई। लगभग 300 व्यक्तियों को यातायात नियमों एवं संकेत के बारे में जानकारी दिया गया।



                          

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here