रायपुर (News27) 05.02.2024 । छत्तीसगढ़ शिक्षा एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।उन्होंने कहा की श्री आडवानी भाजपा के आधार स्तंभ हैं। वे हमेशा भारत की धर्म, संस्कृत की रक्षा के लिए संकल्पित हैं। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण का श्रेय उन्हें ही जाता है, उन्हें कोटि नमन हैं साथ ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णय का हम तहेदिल से स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि आदरणीय आडवाणी जी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। वे अपने सार्वजनिक जीवन में बहुत सी भूमिकाओं में नजर आए हैं। जिस भी भूमिका को उन्होंने निभाया पूरी तन्मयता के साथ राष्ट्रहित को आगे रखकर कार्य किया है। यही वजह हैं कि आज करोड़ों भारतवासियों के हृदय में आडवाणी जी बसे है।

____________________________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here