रायपुर (News27)25.02.2024 । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा जल्द होने की संभावना है। जानकारों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग मार्च महीने के 13-14 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। वैसे फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के शुरूआती दौर में यह घोषणा होना ही था। चुनावी घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जो चुनाव समाप्ति तक जारी रहेगी । यह चुनाव क्रमश: 7 से 8 चरणों में संभावित है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज है। खास तौर पर भाजपा बड़ी जीत की तैयारियों में है तो वहीं कांग्रेस सहित गठबंधन दल एकजुटता के साथ भाजपा को कड़ी टक्कर देने के मूड में हैं। देखना है कि जनता का मूड क्या कहता है लोकसभा चुनाव जीतने का सेहरा किसके सिर बंधता है।

————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here