रायपुर (News27)26.02.2024 । जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के सुविधा और विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहतीं है। जशपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करतीं है और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहतीं है, यही वजह है के विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जननेता के रूप में जनमानस में खासा लोकप्रिय हैं। श्रीमती भगत अपने क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करनो की मुहिम लगी हुई हैं, इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा अपना दमखम दिखाते हुए जशपुर जिले में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र एवं जीवन दीप समितियों को प्राप्त राशि तथा जशपुर जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के स्वीकृत/रिक्त पद के संबंध में लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से तारांकित प्रश्न कर विस्तृत जानकारी मांगा है,साथ ही स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने चिकित्सकों के रिक्त पदों पर कब तक भर्ती संबंधित प्रश्न पूछीं हैं। साथ ही जशपुर जिले में कितने अस्पतालों में जीवन दीप समिति गठित है और इन जीवन दीप समिति में 01 अप्रैल 21 से 01 जनवरी 24 तक कितनी राशि प्राप्त हुई है। जिस पर लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने जवाब में कहा है कि जिला चिकित्सालय जशपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 27 एवं चिकित्सकों के 23 पद स्वीकृत है जबकि वर्तमान में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 16 एवं चिकित्सकों के 06 पद रिक्त है। जिसके नियुक्ति कब तक की जा सकेगी के संबंध में निश्चित समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। स्वास्थ्य जनता के सबसे अहम सुविधा है, जिसे जशपुर की विधायक श्रीमती रायमुनि भगत भली प्रकार से समझती हैं, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत भी हैं।

—————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here