राहुल वर्मा छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना रायपुर के ज़िला संयोजक बनाये गये

रायपुर (News27)27.02.2024 । “छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ी” याने छत्तीसगढ़ की जल जंगल ज़मीन को सँवारने छत्तीसगढ़िया याने यहाँ के वासियों के हक़ को दिलाने और छत्तीसगढ़ी भाषा एवम संस्कृति के संरक्षक की भूमिका में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने अपनी अलग पहचान बनाई है । कर्मा भवन कोटा में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के साथ साथ छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति , छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना और राजनीतिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के रायपुर कार्यकारिणी का गठन हुवा । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने सभी नये नियुक्त पदाधिकारियों को पीला चावल का टीका लगाकर बधाई दिया । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश महामंत्री यशवंत वर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ का चिनहारी किसनहा गमछा भेंट किया उन्होंने हसदेव बचाव आंदोलन की तैयारियों का जायज़ा लिया व सभी सेनानियों से अपील किया कि वे समाज के हर वर्ग तक जायें और उनको दस मार्च को राजधानी में आयोजित प्रोटेस्ट में शामिल करने कहा । उन्होंने बताया कि दस मार्च को राजधानी रायपुर में महादेव घाट से लेकर विधानसभा तक मानव श्रृंखला बनाकर विधानसभा के नज़दीक पेड़ लगायेंगे जिसमे खारूँन नदी का जल भी चढ़ायेंगे ।

छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना प्रदेश कार्यकारिणी इस प्रकार है – शिवेंद्र वर्मा प्रदेश अध्यक्ष , गोपी साहू प्रदेश महामंत्री , प्रियंकर सेन संगठन मंत्री , कंचन दबंग छत्तीसगढ़िया प्रदेश सचिव । छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना रायपुर कार्यकारिणी इस प्रकार है – फार्मासिस्ट राहुल वर्मा संयोजक, मनोज साहू सह संयोजक , टिकेश्वर निषाद अध्यक्ष , रिपु साहू उपाध्यक्ष , भोला साहू उपाध्यक्ष , भावेश साहू सचिव , सूरज साहू सह सचिव , हीरेंद्र साहू सह सचिव , प्रदीप साहू महामंत्री , ऋतुराज संगठन मंत्री, खिलेश्वर साहू मीडिया प्रभारी , योगेश्वर साहू ज़िला मंत्री , तमेश्वर साहू ज़िला मंत्री एवम अमन वर्मा सदस्यता प्रभारी बने ।

———————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here