पलंग हिला ,पानी से भरा गिलास गिरा ,डर कर घर से बाहर निकले


जशपुर (News27) 12.03.2024 । जशपुर जिला अंतर्गत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक तौर पर भूकम्प के झटके महसूस किये जाने की जानकारी मिली है। तपकरा स्थित हमारे संवाददाता एवं स्थानीय रहवासियों के अनुसार भूकम्प के झटके सोमवार अर्धरात्रि के लगभग 2ः30 बजे महसूस किया गया, इस दौरान कई लोग अपने घर से बाहर निकल गए। स्थानीय निवासी संजय सोनी ने बताया कि रात में वे अपने बच्चे को पानी पिलाने किचन गए, उसी समय गड़गड़ाहट की आवाज के साथ उन्होंने धरती हिलने का अनुभव किया, पहले तो उनकी समझ में कुछ नहीं आया परन्तु हाथ से पानी का गिलास छुटकर जमीन में गिरते ही उन्हें भूकम्प का अंदेशा हुआ, जिसके बाद वे अपने घर वालों के साथ ही बाहर निकल गए। ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि अर्धरात्रि पलंग में सोया था इस दरम्यिान गड़गड़ाहट की आवाज के साथ पलंग हिलने का अनुभव हुआ। रथु चक्रेश ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद गहरी नींद में सोया था तभी उसे बादल गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी, मौसम में अचानक तब्दील आने के अनुमान से बाहर निकलकर देखने पर आसमान साफ दिखा परन्तु हल्के झटके महसूस कर उन्हें भूकम्प का अनुमान हुआ। जिले के कांसाबेल विकासखंड मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया, सूजी बहार और जंगल टोली और जामपाली और इधर के आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए,प्रभावित ग्रामीणों से हुई चर्चा के बाद पुष्टि हुई की इस झटके से कोई जन माल की हानि नही हुई है,क्षेत्र में दिन भर भूकंप की चर्चा का माहौल बना रहा| समाचार लिखे जाने तक भूकम्प संबंधी जानकारियों के बारे में अभी तक अधिकारिक या जिम्मेदार वर्ग अथवा भूकम्पवेत्ताओं की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। संभावना है कि भूकम्प के आंशिक झटके क्षेत्र में महसूस किया जाना हो सकता है।
………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here