रायपुर (News27) 27.03.2024 । लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही प्रदेष में आचार संहिता लागु है, परन्तु आबकारी विभाग द्वारा इसका परिपालन किया जाना शायद नागवार गुजर रहा है, इसलिए नियमों को ताक में रखते हुए विभाग द्वारा ही खुलेआम शराब की बोतले बांट दी गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर आबकारी विभाग द्वारा सिविल लाईन, दिनांक 23 मार्च शनिवार को दोपहर 12 से 4 बजे तक होली के अवसर पर शराब के बंदरबांट को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। जब पेटी ही खोल दिया गया हो तब ऐसे में शौकीन शांति बनाये रखने का जहमत भला क्यों उठाये। विभाग द्वारा चुनाव के दौरान इस तरह के कृत्य आचार संहिता का खुला उल्लघंन है, विभाग के अधिकारियों ने ऐसा क्यों किया या इसे लेकर कार्यवाही क्या रूख पकड़ता है,या फिर होली के अवसर पर विभाग के इस करनी को भूल-चूक माफ की तरह भुला दिया जाएगा फिलहाल यह देखना होगा।
…………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here